Thursday, February 13, 2025
HomeBig Breakingश्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव,38 से ज्यादा स्कूली बच्चों...

श्री सीमेंट प्लांट से जहरीली गैस का रिसाव,38 से ज्यादा स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबीयत,पूर्व सीएम ने कहा-सरकार नींद से जागे

रायपुर । छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में श्री सीमेंट प्लांट से निकली जहरीली गैस से शासकीय हाई स्कूल खपराडीह के 38 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। स्कूल में कई छात्र-छात्राएं अचानक बेहोश होने लगे, जिन्हें चक्कर आने लगा और उल्टी जैसी शिकायतें हुईं।

मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश अवस्थी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल, स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचे। यहां से बच्चों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुहेला लाया गया।

कुछ बच्चों की तबीयत बिगड़ने और ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर किया गया। कुछ बच्चों को भाटापारा और सिमगा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।

पूर्व सीएम बघेल ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- बच्चों की लें सुध

इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बेहोश होते स्कूल के बच्चों की सरकार सुध ले।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने “X” पर ट्वीट कर लिखा कि बलौदाबाजार से बेहद भयावह खबर सामने आ रही है। दृश्य इतने भयावाह है कि मैं यहां साझा नहीं कर सकत।

कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि श्री सीमेंट प्लांट की जांच की जा रही है। प्रदूषण विभाग सहित अन्य विभाग की अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं। जरूरत पड़ी तो कंपनी को सील किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने कहा कि गैस की वजह से बच्चे बीमार पड़े थे, जिन्हें इलाज के लिए लाया गया है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अवस्थी ने कहा कि बच्चों के बीमार पड़ने पर तत्काल अस्पताल लाया गया। फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि फैक्ट्री में स्थित अल्टरनेटिव फ्यूल रिसोर्स (AFR) प्लांट से निकल रही जहरीली गैस इसकी वजह है। यह प्लांट वेस्ट प्लास्टिक, सल्फर और अन्य कचरे को जलाकर ईंधन के रूप में प्रयोग करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments