रायपुर में 3 अगस्त को निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा,शिवभक्ति में लीन होगा नगर
101 स्वागत मंचों पर पुष्पवर्षा, जलाभिषेक से गूंजेगा हटकेश्वर महादेव मंदिर

रायपुर । श्रावण मास की पावन बेला में राजधानी रायपुर शिवभक्ति के रंग में रंगने जा रही है। आगामी 3 अगस्त को रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में एक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है, जिसकी जानकारी स्वयं विधायक ने एक प्रेस वार्ता में साझा की।
यह यात्रा प्रातः 9:30 बजे गुढ़यारी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्गों—गुढ़यारी, शुक्रवारी बाजार, खालबाड़ा, रामनगर, तेलघानी नाका, अग्रसेन चौक, अमापारा, लाखेनगर, अश्वनी नगर से गुजरते हुए हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर समापन लेगी। वहां सात पवित्र नदियों के जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाएगा। कुल 101 स्थानों पर स्वागत मंचों के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वागत पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के साथ किया जाएगा।
विधायक मूणत ने इसे गैर-राजनैतिक आयोजन बताते हुए सभी राजनीतिक दलों के सनातन प्रेमियों को आमंत्रण दिया। कार्यक्रम की शुरुआत महामंडलेश्वर श्री कान्हा जी महाराज द्वारा शिव पूजन से होगी। इस शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, जिले के विधायकगण, साधु-संत और श्रद्धालुजन उपस्थित रहेंगे।
विधायक मूणत ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर भरोसा दिलाते हुए कहा कि प्रशासन को पुख़्ता निर्देश दिए गए हैं। सनातनी समाज से जुड़े सभी भक्तों के लिए श्रेष्ठ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
मूणत ने आगे कहा कि यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और नगर संस्कृति का उत्सव है। सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि इसमें शामिल होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
शिवभक्ति से सराबोर होने को तैयार राजधानी रायपुर, एक बार फिर अपनी धार्मिक गरिमा और सांस्कृतिक चेतना को उजागर करने जा रही है।