रायपुर । केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी सोमन्ना शुक्रवार को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर आए । इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि साल 2027 तक रायपुर रेलवे स्टेशन के नए मॉडल स्टेशन का निर्माण हो जाएगा। इसे लेकर रेलवे के अधिकारी तीव्र गति से कार्य कराएंगे। छत्तीसगढ़ में मॉडल रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर रेलवे सक्रिय है। इसके तहत दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर के रेलवे स्टेशन को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। एयरपोर्ट के तर्ज पर नई रेलवे स्टेशनों के निर्माण कार्य किए जाएंगे। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
मॉडल स्टेशनों के रूप में होगा विकसित
मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए एक बड़ी योजना बनाई जा रही है। इसके तहत रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर के रेलवे स्टेशनों को मॉडल स्टेशनों के रूप में विकसित किया जाएगा। इन स्टेशनों में यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उनका सफर अधिक आरामदायक और सुविधाजनक हो।
रेलवे अधिकारी पूरी मेहनत के साथ जुटे
रेल राज्य मंत्री ने यह भी बताया कि इन विकास कार्यों को तेज गति से पूरा करने के लिए रेलवे अधिकारी पूरी मेहनत कर रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों का रूप पूरी तरह से बदल जाए और यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलें। रायपुर में इस घोषणा के बाद रेलवे बोगी सैलून में बैठकर कोरबा के लिए यात्रा शुरू की। कोरबा में वह रात्रि विश्राम करेंगे और आज यानी 30 नवंबर को शहर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।