रायपुर । रायपुर नगरीय निकाय चुनाव मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है । 15 फरवरी को मतगणना है। सभी प्रत्याशीयों को परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक 49 के निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी वसंत कुमार वर्मा ने मतदान के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता का पूरा साथ मिला है और पूरा विश्वास है कि जीत हासिल होगी । साथ ही वसंत कुमार वर्मा ने बताया कि मतदान के समय मतदान केंद्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हुड़दंग मचा दिया था। जिसको लेकर पुलिस बुलानी पड़ी।
आइए सुनते है क्या कुछ कहा निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी वसंत कुमार वर्मा ने….