Friday, April 25, 2025
HomeBig Breakingसीबीआई की रेड बदले की भावना से विपक्ष को दबाने की साजिश...

सीबीआई की रेड बदले की भावना से विपक्ष को दबाने की साजिश : दीपक बैज

रायपुर । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में सेन्ट्रल एजेंसियो का खुलकर दुरूपयोग हो रहा है। वह बेहद ही आपत्तिजनक है कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में और राष्ट्रीय सचिव देवेन्द्र यादव के घर में सीबीआई रेड कर रही है और कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं के घर में रेड किये है और यह रेड सेंट्रल एजेंसियो का दुरूपयोग और बदले की भावना से है ।

छत्तीसगढ़ में अब सिर्फ डराने, धमकाने और बदले की भावना से कार्यवाही चल रही है। कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और इस रेड के खिलाफ कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेगी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और देवेन्द्र यादव के साथ कांग्रेस पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी खड़ी हुयी है। 15 दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर में ईडी का रेड होता है।

रेड होने के बाद कुछ नहीं मिला और आज तक एक समन जारी नहीं हुआ। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उस रेड में कहा कि हम हर तरह से सहयोग करने को तैयार है जब भी समन आयेगा जरूर उपस्थित होकर जायेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि महादेव सट्टा ऐप में अगर कार्यवाही किया गया तो मैं सरकार से दो सवाल पूछना चाहता हू महादेव सट्टा ऐप अभी तक बंद क्यो नही हुआ?

चुनाव के समय प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता चिल्ला कर बोल रहे रहे थे। आज भी महादेव ऐप बंद नही हुआ लेकिन डेढ़ साल हो गया अभी तक बंद क्यो नही हुआ। हमारी सरकार के समय जितनी एफआईआर, कार्यवाही और गिरफ्तारी हुयी है लेकिन भाजपा के सरकार में कुछ नही हुआ है।

दूसरी बात सरकार ने दावा किया कि सौरभ चंद्राकर दुबई से गिरफ्तार हो चुका है। इस सरकार से पूछना चाहते है कहां है सौरभ चंद्राकर, और कब लाया गया। यह सिर्फ अफवाह था पं. प्रदीप मिश्रा के सभा का आयोजन भी कराया।

छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक तरह से गिरफ्तारी गुमराह करने के लिये किया गया था और पं. प्रदीप मिश्रा से पूछताछ नही किया गया। महादेव सट्टा ऐप में पहले भी कुछ नहीं मिला था। भाजपा सरकार का ईडी से काम नहीं चला तो सीबीआई को ले आये आगे कौन सी एजेंसी को लेकर आ जायेंगे। विपक्ष के नेताओं को ईडी और सीबीआई के द्वारा छापा मारकर परेशान किया जा रहा है।

सरकार सेन्ट्रल एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। अगर ईडी और सीबीआई भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। तो भारतमाला योजना का ईडी और सीबीआई जांच क्यो नही कर रही है। दवा घोटाला सीजीएमएससी घोटाला जिसमें पूरी सरकार लिप्त है तो ईडी और सीबीआई जांच क्यो नही कर रही है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सीडी मामले में सीबीआई का षडयंत्र अदालत में बेनकाब हो गया तब ऊपर सीबीआई को उपर से घुड़की मिलने के बाद उस केस को फिर स्टैण्ड करना चाह रही है।

15 दिन पहले ईडी का रेड होता है और 15 दिन के बाद फिर सीबीआई का एंट्री हो जाता है। आखिर क्यूं हम पूछना चाहते है डबल इंजन की सरकार से कि ईडी का एपिसोड खत्म हुआ और सीबीआई का एका-एक एपिसोड आ गया और अब अगला एपिसोड कौन से आने वाला है।

क्या ईओडब्ल्यू, आईटी या एनएआई का आने वाला है। सरकार से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या छत्तीसगढ़ की राजनीति में विपक्ष को बदनाम करने की नीयत से राजनीति किया जा रहा है? क्या कांग्रेस को दबाने की नीयत से राजनीति किया जा रहा है? छत्तीसगढ़ को सेंट्रल एजेंसियों का अडडा बना दिया गया है ताकि विपक्ष के नेताओं को डराया जा सके, लेकिन कांग्रेस पार्टी डरने वाली नही है। कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ लड़ाई लड़ेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments