Monday, December 9, 2024
HomeLifestyleBSNL - 400 रुपये से कम कीमत में 150 दिन तक एक्टिव...

BSNL – 400 रुपये से कम कीमत में 150 दिन तक एक्टिव रहेगी सिम

BSNL – सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल के अच्छे दिन लौट चुके हैं। जब से जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम में बढ़ोतरी की है तब से कंपनी के ग्राहकों की संख्या में भारी उछाल आया है। जुलाई और अगस्त सिर्फ दो महीने में ही करीब 50 लाख नए यूजर्स BSNL के साथ जुड़ गए हैं। ऐसे में अब ग्राहकों को अपनी तरफ लाने और प्राइवेट कंपनियों को टक्कर देने के लिए BSNL एक के बाद एक नए प्लान्स ला रहा है।

अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि अब कंपनी एक ऐसा प्लान लेकर आई है जिसमें आपका सिम करीब 5 महीने तक बिना किसी रिचार्ज के एक्टिव बना रह सकता है। अगर आप रिचार्ज प्लान में अधिक पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं तो आप इस प्लान की तरफ जा सकते हैं।

BSNL अपने ग्राहकों के लिए 150 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान लेकर आ गया है। मतलब सिर्फ एक प्लान और सिम बंद होने की टेंशन खत्म। बीएसएनएल के इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इतनी लंबी वैलिडिटी लेने के लिए आपको अधिक पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। आइए आपको कंपनी के इस प्लान के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।

बीएसएनएल की लिस्ट में ग्राहकों के लिए 150 दिनों की वैलिडिटी वाला शानदार रिचार्ज प्लान मौजूद है। इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को फ्री कॉलिंग, डेटा, फ्री एसएमएस जैसी सर्विस दे रही है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 400 रुपये से भी कम है। आप सिर्फ 397 रुपये की कीमत में इस प्लान को खरीदकर 150 दिन तक अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं।

BSNL के इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको शुरुआती 30 दिन के लिए किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। ठीक इसी तरह शुरुआती 30 दिन के लिए डेटा बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं। कंपनी ग्राहकों को 30 दिन तक डेली 2GB डेटा ऑफर करती है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद आप 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे। फ्री कॉलिंग और डेटा के साथ ही आपको 30 दिन तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments