राम वध बयान पर बवाल: कांग्रेस ने पुरंदर मिश्रा को बताया ‘रामद्रोही’
राम वध बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की चुप्पी पर कांग्रेस ने उठाए सवाल


रायपुर । भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा के राम वध वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने दशहरा उत्सव के दिन राम वध होने और रावण की जश्न यात्रा निकलने की बयान देकर अपने रामद्रोही चरित्र को प्रदर्शित किया है। पुरंदर मिश्रा ने राम वध वाली बात पहली बार नहीं कहा है उन्होंने पिछले दशहरा के दौरान प्रेस वार्ता करके दशमी के दिन राम जी का वध होने की बात भी कहा था इसे समझ में आता है कि पुरंदर मिश्रा जानबूझकर इस प्रकार से बयान देकर प्रदेश के राम भक्तों का अपमान कर रहे। भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए की पुरंदर मिश्रा के बयान का क्या समर्थन है? पुरंदर मिश्रा के इस बयान के लिए भाजपा को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए और उस पर कार्यवाही करनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पुरंदर मिश्रा के राम वध वाले बयान से सरकार के रावणीय चरित्र का पर्दाफाश हो गया है। भाजपा जय श्री राम का नारा लगाकर राम भक्तों का वोट लेती है और सत्ता मिलने के बाद अपने राम विरोधी चरित्र का प्रदर्शन करती है पुरंदर मिश्रा ने प्रदेश के लाखों राम भक्तों का अपमान किया है और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पुरंदर मिश्रा के इस बयान के बाद अब तक मौन क्यों है ? कहां है वो हिंदू संगठन जो खुद को हिंदुओं का रक्षक बताकर सड़कों पर प्रदर्शन करते हैं क्या उन्हें पुरंदर मिश्रा के राम विरोधी बयान से फर्क नहीं पड़ता या पुरंदर मिश्रा के समर्थन में वह मौन है?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा के मन मे रावण की तरह अत्याचारी सोच है इसीलिए पुरंदर मिश्रा के बयान पर भाजपा नेता चुप हैं और भाजपा सरकार के अत्याचार से प्रदेश की जनता परेशान है हर वर्ग सरकार के जन विरोधी नीतियों से हताश और परेशान है सिर्फ अपराधी चरित्र के लोग अराजक तत्व इस सरकार मैं खुलेआम घूम रहे हैं और कानून का सम्मान करने वाले डरे सहमे हैं।