Thursday, November 21, 2024
HomeBig Breakingकिन्नर हत्याकांड में बड़ा खुलासा: काजल की हत्या की सुलझी गुत्थी, दी...

किन्नर हत्याकांड में बड़ा खुलासा: काजल की हत्या की सुलझी गुत्थी, दी गई थी 12 लाख की सुपारी

रायपुर । बलौदा बाजार सिटी कोतवाली के ढाबा दी गांव के बंद पड़े पत्थर खदान में मंगलवार को एक किन्नर की लाश मिली थी। लाश की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई थी।वहीं किन्नर के गर्दन और शरीर में कई गंभीर चोट के निशान थे।

खदान में मिली थी काजल किन्नर की लाश

पुलिस को किन्नर की मां ने बताया है कि, हत्या कर लाश को खदान में फेंका गया है। वहीं किन्नर के पेट की जेब से डेढ़ लाख रुपया बरामद किया गया है। वही लाश की शिनाख्त रायपुर के रहने वाली काजल किन्नर के रूप में हुई थी। बीते कुछ दिनों पहले रायपुर के तेलीबांधा में काजल किन्नर की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। वहीं अब पुलिस ने काजल किन्नर की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है।

इस वजह से की गई थी काजल किन्नर की हत्या

पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, किन्नर मठ के मठाधीश बनने को लेकर हुए विवाद के बाद 12 लाख की सुपारी देकर किन्नर ने ही काजल किन्नर की हत्या करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने 2 किन्नर और 3 सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है । बलौदा बाजार एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ किया गया। जिसमें आरोपियों द्वारा पूर्व में चले आ रहे वाद विवाद एवं लडाई झगड़ा के कारण मृतिका की सुपारी किलर के माध्यम से हत्या करवाना स्वीकार किया गया। ‘कि प्रकरण में पुलिस द्वारा 10,50,000 रु. नगदी, एक आर्टिका कार, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल एवं धारदार चाकू बरामद किया गया है। प्रकरण में सभी 05 आरोपियों को

हत्या की घटना का पूर्ण विवरण

योजना अनुसार दिनांक 17 नवंबर 2024 को सायं 05:00 बजे लगभग निशा श्रीवास द्वारा काजल को चलो मेरे किसी पहचान वाले से 3 लाख रू. लेना है, जिसमें से बंटवारा में डेढ़ लाख रुपये तुम रख लेना यह बहाना कर काजल को अपनी आर्टिका कार से बलौदाबाजार की ओर ले जाया गया। उसके पीछे पीछे सुपारी किलर अंकुश एवं कुलदीप मोटरसाइकिल से आ रहे थे। फिर आर्टिका कार को ग्राम अमेरा के पास रोककर पीछे से आ रहे कुलदीप एवं अंकुश से पैसे लेने की एक्टिंग करते हुए 03 लाख लिया गया, जिसमें से डेढ़ लाख रुपये काजल ने अपने पास रख लिया। इसके बाद अर्टिगा कार में बैठे हुए सभी लोग (ड्राइवर हिमांशु, मृतिका काजल एवं आरोपी निशा किन्नर), घटनास्थल पहुंचे, इस समय अंधेरा हो चुका था। इसके पीछे सुपारी किलर अंकुश एवं कुलदीपक बाईक से घटनास्थल पहुंच गए। फिर निशा श्रीवास एवं हिमांशु, काजल को छोड़कर कार सहित वहां से भाग गए। तब सुपारी किलर अंकुश एवं कुलदीप द्वारा काजल को धारदार चाकू से मार कर उसका शव पत्थर खदान में फेंक दिया गया।

आरोपियों के नाम

  • तपस्या किन्नर उर्फ मोहम्मद इमरान भोईर उम्र 36 साल निवासी किन्नर भवन जोरा थाना खम्हारडीह रायपुर जिला रायपुर
  • निशा श्रीवास किन्नर उम्र 51 साल निवासी धरमपुरा सरकारी स्कूल, तालाब, अमर पैलेस के पास रायपुर जिला रायपुर
  • हिमांशु बंजारे उम्र 28 साल निवासी मंदिरहसौद कुरुद जिला रायपुर
  • कुलदीप कुमार कुरील उम्र 29 साल निवासी राजा तालाब शिव मंदिर गली थाना सिविल लाइन रायपुर जिला रायपुर
  • अंकुश चौधरी उम्र 28 वर्ष निवासी शिव चौक रजातालाब रायपुर थाना सिविल लाइन रायपुर जिला रायपुर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments