रायपुर । रायपुर में हल्की बारिश शुरू होते ही बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है। न तो तेज हवा चल रही है और न ही भारी बारिश हो रही है फिर भी बिजली विभाग ने आपूर्ति रोक दी । आखिर क्यों ? तेज हवा और पानी में बिजली बंद होती है तो बिजली बंद होना समझ भी आता है।
न बारिश तेज, न हवा तेज है फिर भी बिजली आपूर्ति ठप…देखिए वीडियो
बिजली विभाग की प्रतिक्रिया इस प्रकार रही
जब नागरिकों ने बिजली विभाग से संपर्क करने की कोशिश की तो कई बार फोन ही नहीं उठाया गया। जब फोन उठाया गया, तो एक ही जवाब मिला “बारिश और हवा के कारण सप्लाई बंद की गई है”।
हर कुछ दिनों में घंटों बिजली आपूर्ति ठप होने पर विभाग मेंटेनेंस का हवाला देता है, लेकिन हल्की बारिश में भी बिजली बाधित होना सवाल खड़े करता है।
स्थानीय नागरिकों की नाराजगी
बार-बार बिजली बंद होने से आम जनता परेशान है। मेंटेनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति ठप करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जाता है। VIP इलाकों में बिजली आपूर्ति सुचारू रहती है। जबकि आम जनता को घंटों अंधेरे में रहना पड़ता है । कुछ एरिया ऐसे भी है जहां एक ही फीडर से अलग-अलग जगहों पर बिजली सप्लाई होती है पर जहां VIP रहते है वहां बिजली बंद नहीं होती जबकि बाकी एरिया में बिजली ठप हो जाती है। या तो फिर हम यह समझे कि ऐसे VIP रिहायशी इलाकों में फीडर बदल करके आपूर्ति की जाती है।
प्रशासन से अपेक्षाएँ
प्रशासन बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए । मेंटेनेंस कार्यों की पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए। बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति रोकने के बजाय बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाए।
रायपुर में बिजली आपूर्ति की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। प्रशासन को इस ओर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है, ताकि नागरिकों को बिना किसी बाधा के बिजली आपूर्ति मिल सके।