
रायपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण रेलवे के सेलम रेल मंडल के अंतर्गत स्टेशन में यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य चल रहा है।

जिसके चलते दक्षिण रेलवे की कई गाड़ियाँ विलंबित और मार्ग परिवर्तित किया गया है।यात्रीगण ध्यान दें रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण रेलवे के सेलम रेल मंडल में यार्ड रिमॉडलिंग के कार्य के कारण कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए जा रहे हैं और कुछ ट्रेनों का संचालन विलंबित रहेगा।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियाँ
- 05 मई: तिरुनेलवेली – बिलासपुर एक्सप्रेस (22620)
- 07 मई:एर्नाकुलम – बिलासपुर एक्सप्रेस (22816)
- 11 मई:तिरुनेलवेली – बिलासपुर एक्सप्रेस (22620)
- 14 मई:एर्नाकुलम – बिलासपुर एक्सप्रेस (22816)
विलंबित ट्रेनों की जानकारी
- 19 मई:तिरुवनंतपुरम – कोरबा एक्सप्रेस (22648)
- 24 मई:कोरबा – तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस (22647)
रेलवे प्रशासन यात्रियों से सहयोग की आशा करता है और असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है। यात्रा से पहले NTES एप या www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।