Monday, June 23, 2025
HomeBig Breakingकांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा हमला: दीपक बैज ने 11 साल...

कांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा हमला: दीपक बैज ने 11 साल को ‘विफलता’ करार दिया

रायपुर । मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोमवार को कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों का कार्यकाल हर क्षेत्र में विफलता का प्रतीक रहा है। उन्होंने आर्थिक, सुरक्षा, और रोजगार जैसे अहम मुद्दों पर केंद्र सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

बैज ने विकास दर में कमी, बंद होते स्टार्टअप्स, राष्ट्रीय सुरक्षा की गिरती स्थिति और चीन के साथ बढ़ते व्यापार पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘मेक इन इंडिया’ एक असफल पहल साबित हुई, और सरकार जनता की मूलभूत आवश्यकताओं पर ही टैक्स वसूल रही है।

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी बैज ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन और 15 लाख रुपये देने के वादे केवल चुनावी जुमले बनकर रह गए। बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, और सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में विफल रही है।

हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए बैज ने कहा कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते आम जनता की आय और बचत घटी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा धार्मिक और जातिगत वैमनस्य फैलाकर अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने में लगी हुई है।

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर जवाबदेही की मांग करते हुए कहा कि देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी, और गिरती अर्थव्यवस्था से राहत देने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments