रायपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहाड़ के दूसरे दिन नगर पालिक निगम रायपुर के सभी 70 वार्डों में आमजनों से समस्याओं और शिकायतों के आवेदन प्राप्त किए जा रहे है ।
सार्वजनिक स्थलों पर सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक शिविर आयोजन हुआ। यह सिलसिला 11 अप्रैल 2025 तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक जारी रहेगा।
आज दूसरे दिन सभी 10 जोनों के तहत समस्त 70 वार्डो में शिविर स्थल पर आमजनों ने कुल 2844 आवेदन जमा किये, इसमें 2212 आवेदन मांगों और 632 आवेदन शिकायतों से सम्बंधित रहे।
पहले दिन जोन 1 में 139, जोन 2 में 570, जोन 3 में 294, जोन 4 में 523, जोन 5 में 129, जोन 6 में 628, जोन 7 में 97, जोन 8 में 101, जोन 9 में 109 और जोन 10 में 254 आवेदन आमजनों ने जमा कराये।