रायपुर । छत्तीसगढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज शाम तक आएंगे। वोटिंग शुरू हो गई है। मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। डाक मतपत्रों के बाद ईवीएम काउंटिंग शुरू हो गई है। 19 राउंड तक 14 टेबलों पर होने वाली गिनती में कौन बाजी मारता है, इसका अहसास दोपहर 12-12.30 बजे तक हो जाएगा।
उपचुनाव के बाद आए एग्जिट पोल में बीजेपी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। रायपुर दक्षिण विधान सभा में पहला राउंड पूरा हो गया है। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी 1425 वोटों से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में BJP को 4871 और कांग्रेस को 3446 वोट मिले हैं।
दूसरे राउंड में भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार 3 हजार 300 वोटों से आगे चल रहे हैं। तीसरे चरण के बाद बीजेपी को 11240 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस को 5909 वोट प्राप्त हुए हैं। भाजपा के सुनील सोनी अब तक 5331 वोटों से आगे चल रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस लगातार पिछड़ते जा रही है।
दक्षिण उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई जिसमें बीजेपी आगे रही, 264 डाक मतपत्रों की गिनती हो चुकी है।EVM की गिनती शुरू हो गई। शुरूआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है। पहले राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा पीछे चल रहे हैं।
रायपुर दक्षिण सीट पर हुए उपचुनाव में इस बार लगभग 50 फीसदी वोटिंग हुई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है। जनता किसके साथ है, यह वोट काउंटिंग पूरी होने के साथ ही पता चल जाएगा ।