रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में इस साल की अंतिम बैठक 30 दिसम्बर को होगी। मंत्रालय में दोपहर 3.30 बजे से होने वाली बैठक में साय सरकार जनता को नए साल की कई सौगातें दे सकती है। सरकार जनता को नए साल की कई सौगातें दे सकती है।साल की आखिरी बैठक में आने वाले साल के लिए सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
माना जा रहा है कि बैठक में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चर्चा होगी। बैलेट पेपर से चुनाव को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है। इसके अलावा धान खरीदी को लेकर आने वाली दिक्कतों पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है। बताया जाता है कि इस बैठक के जरिए साय सरकार नए साल में किए जाने वाले विकास कार्यों का लक्ष्य भी तय करेगी।