Friday, December 6, 2024
HomeBig Breakingमहाराष्ट्र Exit Poll नतीजों ने बढ़ाया रोमांच, अब नजरें 23 नवंबर पर

महाराष्ट्र Exit Poll नतीजों ने बढ़ाया रोमांच, अब नजरें 23 नवंबर पर

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन (महायुति) की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है, लेकिन इसके बावजूद दोनों प्रमुख गठबंधनों—महायुति और महाअघाड़ी ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार, महायुति को 50 से 170 सीटें, एमवीए को 110 से 130 सीटें और अन्य दलों को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, ‘लोकशाही मराठी-रुद्र’ द्वारा किए गए एग्जिट पोल में महायुति को 128 से 142 सीटों, एमवीए को 125 से 140 सीटों और अन्य को 18 से 23 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इन अनुमानों के बीच महाराष्ट्र में चुनावी परिणामों का रोमांच और बढ़ गया है, और सभी की नजरें 23 नवंबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments