राजधानी के पांच इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, सामूहिक आयोजनों पर भी प्रतिबंध

0
469

रायपुर । छत्‍तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश की राजधानी रायपुर संक्रमण से सार्वाधिक प्रभावित होने वाले इलाकों में से एक है। ऐसे में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्‍थानीय प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए पहला कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।अविनाश प्राइड आवासीय (हीरापुर) को शहर का पहला कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसके साथ ही अमलीडीह, राजेंद्र नगर, कबीर नगर और चंगोराभाठा को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के लिए कलेक्‍टर ने निर्देश दिए हैं

कंटेनमेंट जोन में शामिल इलाकों में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। इन इलाकों में मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारा और गिरजाघरों में सामूहिक आयोजन को प्रतिबंधित कर दिया है। यहां किसी प्रकार का सामूहिक आयोजन नहीं होगा। इन इलाकों में मल्टीप्लेक्स, टॉकीज ,कमर्शियल कंपलेक्स, शॉपिंग कंपलेक्स ,मॉल आदि में हर दिन जांच होगी।

आदेश में कहा गया है कि जांच दल अथवा निगरानी दस्ते से भौतिक परीक्षण,क्वॉरेंटाइन और जांच में कोई आ सहयोग करता है अथवा जानकारी देने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्यवाही हो सकती है।

पिछले 24 घंटे में यहां कोविड 19 (Covid 19) के 2,106 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद यहां कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,29,694 हो गई है। बुधवार को दुर्ग में सर्वाधिक 793, रायपुर में 573, राजनांदगांव में 126, बिलासपुर में 101, महासमुंद में 76, बेमेतरा में 52 और सरगुजा में 46 नए मरीज मिले हैं। वहीं बुधवार को राज्य में इस बीमारी से 29 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद यहां कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,011 हो गई है। कोरोना से राज्य भर में रिकवर होने वालों की संख्या 3,13,749 मरीज है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472