अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन की तिथि में की गई वृद्धि

0
193

रायपुर । अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में वृद्धि की गई है।

भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली की वेबसाइट www.scholarships.gov.in में अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान छात्र वर्ष 2022- 23 हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं बेगम हजरत महल नेशनल स्कॉलरशिप हेतु 15 नवंबर तक तथा पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति हेतु 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त चारों योजना अंतर्गत किए गए ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी विद्यार्थियों द्वारा संबंधित संस्था में जमा की जाए तथा संस्था द्वारा स्क्रुटनी पश्चात जिला कार्यालय में प्रस्ताव जमा की जाए।