बेमेतरा : कई सालों की परेशानी के बाद बेमेतरा में बना सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए बंद पड़ा है. यह अब मवेशियों का ठिकाना बन गया है.
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय में खेल के मैदान का अभाव था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन की ओर से ग्राम पंचायत कंतेली के पास सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम का निर्माण किया गया है. इस स्टेडियम में इंडोर और आउटडोर खेलों की सुविधा है. इसके लिए बाकायदा इंडोर जिम, बैडमिंटन कोर्ट और आउटडोर जिम के साथ ट्रैक का निर्माण किया गया था, जिसमें खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकें. लेकिन, रखरखाव के अभाव के कारण पांच करोड़ की लागत से बने इस स्टेडियम में मवेशियों के लिए चारागाह बन गया है.
लाखों रुपये के जिम के समान एक साल में ही खराब हो गए हें. खिलाड़ी घास-फूस के बीच प्रैक्टिस करने को मजबूर है. स्टेडियम के रख रखाव को लेकर जब पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से बात करने की कोशिश की, तो वह कैमरे के सामने कुछ भी कहने से बचते रहे. इस स्टेडियम का उपयोग करने वाले खिलाड़ियों ने कहां कि पुलिस और सेना में जाने के लिए उनको प्रैक्टिस की जरूरत है. इसलिए वह मजबूरी में इस खेल मैदान में खुद ही आसपास की सफाई करके रोज प्रैक्टिस करते हैं. उनका कहना है कि वो सही तरह से स्टेडियम का उपयोग नहीं कर पा रहे है.