Thursday, February 13, 2025
HomeBusinessएवेन्यू सुपरमार्ट, DMART चलने वाली कंपनी के CEO नेविली नोरोन्हा छोड़ेंगे कमान,...

एवेन्यू सुपरमार्ट, DMART चलने वाली कंपनी के CEO नेविली नोरोन्हा छोड़ेंगे कमान, जानिए कौन बनेगा नया CEO

देश के सबसे बड़े सुपर मार्केट चेन डी मार्ट को चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट के सुपर बॉस बदलेंगे. कंपनी के एमडी और सीईओ नेविली नोरोन्हा 20 साल बाद अपनी गद्दी छोड़ने जा रहे हैं. यूनिलीवर के अंशुल असावा उनकी जगह लेंगे. अंशुल असावा मार्च 2025 में एवेन्यू सुपरमार्ट ज्वाइन करने वाले हैं. वहीं नेविली नोरोन्हा जनवरी 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे. वे इस बीच अंशुल असावा को पावर ट्रांसफर आसानी से कराने में मदद करेंगे. आईआईटी रुड़की और आईआईटी लखनऊ के विद्यार्थी रहे अंशुल असावा 30 साल योगदान देने के बाद यूनिलीवर छोड़ने जा रहे हैं.

एवेन्यू सुपरमार्ट की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि अंशुल असावा यूनिलीवर में भारत, एशिया और यूरोप के लीडरशिप रोल में रहे हैं. वहां वे प्रॉडक्ट कैटेगेरी के ग्रोथ और उससे जुड़े इंपैक्टफुल फंक्शन की जिम्मेवारी संभालते थे. अंशुल असावा फिलहाल थाईलैंड के कंट्री हेड और होम केयर बिजनेस में ग्रेटर एशिया के जेनरल मैनेजर हैं. भारत में 15 साल के करियर में उन्होंने सेल्स, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में बड़ी भूमिका निभाई है. वे भारत के अर्बन और रूरल मार्केट में होमकेयर प्रॉडक्ट की मार्केटिंग में इनोवेटिव प्लान बनाने के लिए जाने जाते हैं. कंज्यूमर आधारित कॉमर्शियल डिसिप्लीन कायम करने के लिए भी उन्हें जाना जाता है. उन्होंने हिंदुस्तान यूनिलीवर में डिजिटलाइजेशन के प्रयासों को भी बढ़ावा दिया है.

एवेन्यू सुपरमार्ट की ओर से कहा गया है कि 20 साल तक सक्सेसफुल लीडरशिप देने के बाद नेविली ने अपना कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है. नेविली ने 2004 में डी मार्ट ज्वाइन किया था. उन्होंने एवेन्यू सुपरमार्ट को उसकी तात्कालिक स्थिति से देश के सबसे बड़े सुपर मार्केट चेन बनने में बड़ी भूमिका निभाई थी. नेविली के नेतृत्व में डी मार्ट ने कई बड़े मील के पत्थर स्थापित किए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments