Monday, June 23, 2025
HomeBig Breakingहरे राम-हरे कृष्ण के दिव्य गूंज के बीच विधायक डॉ संपत अग्रवाल...

हरे राम-हरे कृष्ण के दिव्य गूंज के बीच विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने की प्रार्थना,कहा-संकीर्तन मन,वचन और कर्म की शुद्धता का प्रमुख मार्ग है

बसना । बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छांदनपुर में धार्मिक आस्था और भक्ति से ओत-प्रोत अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस पुण्य अवसर पर बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ मिलकर विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

महायज्ञ स्थल पर पहुंचकर विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने हरे राम, हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करते हुए कहा कि अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ में हरे राम हरे कृष्णा नाम का जाप अविराम किया जाता है। यह संकीर्तन मन, वचन और कर्म की शुद्धता का माध्यम है। उन्होंने बताया कि कलियुग में हरिनाम संकीर्तन ही मुक्ति का प्रमुख मार्ग है और इस महायज्ञ से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

अष्ट प्रहरी हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ की परंपरा आदि अनादि काल से चली आ रही है। यह आयोजन चैतन्य महाप्रभु की भक्ति परंपरा से प्रेरित है, जिसमें सोलह नामों तथा बत्तीस वर्णों से युक्त महामंत्र का संकीर्तन किया जाता है। श्रीमद्भागवत पुराण के अनुसार, कलियुग में भगवान के ध्यान (तप), यज्ञ-अनुष्ठान और पूजा-अर्चना से जो फल मिलता था, वह पुण्यफल श्रीहरि के नाम-संकीर्तन मात्र से ही प्राप्त हो जाता है।

कार्यक्रम की सफलता पर विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि ऐसे महायज्ञ समाज में सद्गुणों की स्थापना करते हैं और लोगों को आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं। उनके इस वक्तव्य से श्रद्धालुओं में गहरी भक्ति भावना देखने को मिली और पूरे क्षेत्र में महायज्ञ की पावन गूंज सुनाई दी।

इस दिव्य आयोजन में कई जनप्रतिनिधि,धार्मिक गुरु सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने भजन, प्रवचन और संकीर्तन के माध्यम से आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान समाज में भक्ति और सद्भावना को बढ़ावा देते हैं।

इस आयोजन ने समाज में धार्मिक चेतना को जागृत किया और सामूहिक प्रार्थना के माध्यम से प्रदेशवासियों की समृद्धि और कल्याण की कामना की गई। इस महायज्ञ का सकारात्मक प्रभाव दूर-दूर तक महसूस किया गया, जिससे श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments