छत्तीसगढ़ में सुकमा के भेज्जी इलाके में नक्सलियों से जवानों की बड़ी मुठभेड़ हुई, जिसमें 10 नक्सली ढेर हो गए. इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि एसपी किरण चव्हाण ने की है. मौक़े से जवानों ने तीन ऑटोमैटिक हथियारों समेत कई हथियार बरामद किये हैं. आज तड़के सूचना मिलने के बाद डीआरजी की टीम नक्सलियों की घेराबंदी करने के लिए निकली थी. टीम जब पहुंची, तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. ऐसे में डीआरजी की टीम को जवाबी फायरिंग करनी पड़ी.
वहीं, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए पांच नक्सलियों की पहचान वरिष्ठ कैडर के रूप में की गई है, जिन पर कुल 28 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया था कि नारायणपुर-कांकेर जिले की सीमा पर अबूझमाड़ इलाके में एक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिलाओं सहित पांच नक्सलियों को मार गिराया गया. कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि उनमें से एक महिला कैडर की पहचान वनोजा मिचा कारम के रूप में हुई है। कारम डिविजनल कमेटी की सदस्य थी और उस पर आठ लाख रुपये का इनाम है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस साल अब तक बस्तर संभाग में अलग-अलग मुठभेड़ों में 197 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. बस्तर संभाग में सात जिले कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा शामिल हैं.