स्काई वॉक के खंभों पर वर्टिकल गार्डन, भ्रष्टाचार की एक नई स्कीम: बृजमोहन अग्रवाल

0
190

रायपुर। भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि स्काईवॉक को पूरा करने के बजाए स्काईवॉक के पिलर्स में वर्टिकल गार्डन का निर्माण सीधा सीधा एक और भ्रष्टाचार की स्कीम है। अभी-अभी उन पिलर पर काफी पैसे खर्च कर पेंटिंग करवाकर चित्र बनवाया गया था और अब उन्हीं पिल्लर पर वर्टिकल गार्डन का निर्माण सीधे सीधे पैसों का खुला दुरुपयोग है। ढाई साल में रायपुर के विकास के प्रति इस अनिर्णय की सरकार ने स्काई वॉक को लेकर कोई निर्णय नही ले पाई है। इस पर तत्काल निर्णय होना चाहिए।

अग्रवाल प्रदेश सरकार पर राजधानी रायपुर के विकास की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहां है राजधानी रायपुर का विकास पिछले ढाई सालों में पूर्णतः अवरुद्ध हो गया है। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए कामों को भी यह सरकार ने दुर्भावना के चलते रोक दिया है। आज ढाई साल में भी अटल एक्सप्रेस वे, स्काईवॉक, अंडर ब्रिज, ओहरब्रिज की कई योजनाओं को धरातल पर ही नहीं उतार पाए। यह सरकार अनिर्णय की सरकार है।

ढाई साल में यह सरकार अटल एक्सप्रेस वे को प्रारंभ नहीं करा पाई। स्काईवॉक पर निर्णय लेने के बजाय ढाई साल से इस पूरे मामले को लटकाए रखा है। अगर स्काईवॉक को समय पर बनने दिया जाता, तो आम लोगों को इनका फायदा या नुकसान का अंदाजा भी तो लग गया होता। सिर्फ इस काम को लटकाने के लिए समिति दर समिति ही बनती गई। रायपुर में स्मार्ट सिटी व अन्य मद से सात करोड़ से अधिक का पौधरोपण किया गया है, शहर की जनता इन पौधों को खोज रही हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472