किसानों के दर्द को बयां करती कुछ हिंदी फ़िल्में ,जिन्हें देखकर लोग रो पड़े थे

0
193

कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. कड़ाके की ठंड में भी किसान डटे हुए हैं वहीं इनके आंदोलन को हर क्षेत्र से सपोर्ट मिलता जा रहा है । बॉलीवुड भी उन्हीं में से एक है. कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी किसानों के सपोर्ट में उतर आए हैं। वहीं हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है जो किसानों के दर्द को बखूबी बयां करती हैं. उन्हीं में से 6 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

        किसानों पर बनी फिल्में

मदर इंडिया

खेती और किसानी पर बनी ये सर्वश्रेष्ठ फिल्म मानी जाती है जिसमें नरगिस, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार जैसे बेहतरीन कलाकार थे. ये उस दौर की कहानी थी जब भारत आजादी के बाद आगे बढ़ रहा था लेकिन गांवों का हाल वैसा ही था. ये फिल्म इतनी खास थी कि इसे भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था.

दो बीघा ज़मीन 

ये फिल्म दिल को छूती है. एक ऐसे परिवार की कहानी को खेती करके ही अपना गुजर बसर करता है. लीड रोल निभाया था दिग्गज कलाकार बलराज साहनी ने. जिन्होनें अपनी उम्दा अदाकारी से इस फिल्म में जान डाल दी थी. आज भी किसानों के ऊपर बनी इस फिल्म को बेहतरीन फिल्मों में शामिल किया जाता है.

उपकार

मनोज कुमार की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक उपकार 1967 में रिलीज़ हुआ थी. कृषि का मूल्य बताती इस फिल्म ने मनोज कुमार को भारत कुमार का दर्जा दिला दिया था. मनोज कुमार के साथ आशा पारेख नज़र आई थीं.

लगान

आमिर खान स्टारर यह फिल्म साल 2001 में रिलीज़ हुई थी और जबरदस्त हिट भी रही थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड दिए थे. अंग्रेजों के काल में किसानों की क्या दुर्दशा थी और कैसे हर परिस्थिति से निपटने की कोशिश किसान करता है ये बखूबी दिखाया गया है. फिल्म की कहानी ने ऐसा प्रभाव छोड़ा कि इसे ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था.

पीपली लाइव

ये फिल्म आज के दौर के किसान की कहानी बयां करती है. आज किसानों के जो हालात हैं वो कैसे हैं, और उस पर कैसे राजनीति होती है ये इस फिल्म को देखकर बखूबी समझा जा सकता है. गुदगुदाने पर मजबूर करती ये फिल्म समाज को ठोस मैसेज देती है.

किसान

एक गांव जिसके किसान भूमि अधिग्रहण से परेशान होकर खुदकुशी कर रहे हैं. साल 2009 में किसान फिल्म रिलीज़ हुई थी ।जिसमें सोहेल खान और दीया मिर्जा लीड रोल में थे। फिल्म में जैकी श्रॉफ ने भी दमदार किरदार निभाया था. इस फिल्म से वाकई मिट्टी की खूशबू आती है

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472