Monday, December 9, 2024
HomeChhattisgarhपुलिस ने निजात-नशा मुक्ति व साइबर अपराध सम्बन्धी कार्यशाला का स्कूल में...

पुलिस ने निजात-नशा मुक्ति व साइबर अपराध सम्बन्धी कार्यशाला का स्कूल में किया आयोजन, नशा व अपराध से दूर रहने बच्चों को किया प्रोत्साहित

रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा जिले में नशा विरोधी कार्यवाही और जागरूकता अभियान निजात चलाया जा रहा है।

जिसके तहत एमजीएम स्कूल में निजात-नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सीएसपी अजय कुमार, आईपीएस, ने बच्चों को अभियान के उद्देश्य को बताते हुए नशा एव अपराध से दूर रहकर कड़ी मेहनत से शिक्षा प्राप्त कर जीवन मे आगे बढ़ते रहने को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा नशा जीवन को अंधकार के कुएं में ले जाता है। सीएसपी केशरी नंदन नायक ने नशा से होने वाले दुष्परिणाम के साथ साइबर अपराध से बचने के उपाय बताए।

समाजसेवी विद्या भूषण सतपत्ती ने विद्यार्थियों को भविष्य का जागरूक नागरिक बनते हुए अपने समाज को उत्तम दिशा की ओर ले जाने को प्रेरित किया।

पुलिस मित्र रोशना डेविड उड़ान जी एस सोसाइटी ने स्वयं को सुरक्षित रखने की सलाह दी। उन्होंने जीवन मे सफल होने के पाँच मूल मंत्र- अनुशासन, लक्ष्य, शिक्षा सुविचार एवं संस्कार को अपनाकर अच्छे नागरिक बनने को प्रोत्साहित किया।

आयोजन में विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों ने नशा विरोधी विषय पर ड्रॉइंग, नारा एवं निबंध प्रतियोगिता में शामिल हुए। बच्चों को पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर एवं मेडल पहनाकर पुरस्कृत किये।

प्राचार्य डॉ लीना आर जेकब एमजीएम इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कुल गायत्री नगर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments