‘अपने तो अपने होते हैं’, छत्तीसगढ़ी अमेरिकन ने मदद के लिए हाथ बढ़ाएं, सीएम ने किया स्वागत

0
185

रायपुर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में छत्तीसगढ़ की मदद के लिए अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ी सामने आए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा कर मरीजों के लिए वेंटिलेटर्स देने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने इस सहायता का स्वागत किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया कि अमेरिका में निवासरत छत्तीसगढ़ियों के प्रतिनिधियों से चर्चा हुई। वे छत्तीसगढ़ कोरोना प्रबंधन में भागीदारी निभाते हुए वेंटिलेटर का प्रबंध करना चाहते हैं. उनकी हर सहायता का स्वागत है। उन्होंने बताया कि अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को से वेंकटेश शुक्ला व जॉनसन एण्ड जॉनसन के चीफ डाटा साइंस ऑफिसर पल्लव शर्मा बाचतीत में मुख्य रूप से मौजूद थे।

कोरोना का सिमट रहा है दायरा

इस बीच प्रदेश में कोरोना का दायरा सिमटने लगा है। मरीज नहीं होने की वजह से रायपुर के अटारी और फुंडहर स्थित केयर सेंटर को बंद किया जा रहा है। वहीं मरीज न होने पर भी दूसरे सेंटर चालू रहेंगे। इन सेंटरों में कोरोना की तीसरी लहर के हिसाब से तैयारी होगी. इसके अलावा 1000 बेड वाले केयर सेंटर निर्माण की तैयारी की जा रही है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472