छूट मिलते ही बाजार में बढ़ने लगी भीड़, लापरवाही पड़ ना जाए भारी

0
457

रायपुर। प्रशासन द्वारा लॉकडाउन से राहत मिलते ही एक बार फिर से सड़कों पर जाम लगने व बाजारों में भीड़ उमड़ने लगी है। बढ़ती भीड़ को देखकर इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि यह लापरवाही कहीं फिर से भारी न पड़ जाएं। यह सब लापरवाही देखते हुए भी प्रशासन इन दिनों खामोश बैठा हुआ है। संस्थानों या बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने कुछ नहीं किया जा रहा।

मालवीय रोड, शास्त्री बाजार, जयस्तंभ चौक से लेकर अन्य प्रमुख मार्गो के साथ ही गोलबाजार, गुढ़ियारी, कटोरातालाब में लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। किराना संस्थानों से लेकर कपड़ा दुकानों व बर्तन की दुकानों में भी लोगों की भीड़ जमा होने लगी है। इसमें गौर करने वाली यह है कि इन भीड़ में बहुत से लोग तो ऐसे है जो कोरोना नियमों का पालन ही नहीं कर रहे है। या तो मास्क नहीं लगा रहे है या फिर केवल दिखावे के लिए ही मास्क का प्रयोग कर रहे है। पिछले साल की भांति संस्थानों में शारीरिक दूरी का पालन कराने किसी भी प्रकार से चिह्न भी नहीं बनाया गया है।

कोरोना नियमों का पालन करें आम जनता व व्यापारी-चैंबर

व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने व्यापारियों और आम लोगों से अपील की है कि वे कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क जरूर लगाएं। साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन करें। चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि बिना मास्क वाले ग्राहक को व्यापारी किसी भी तरह से प्रवेश न करने दे।

साथ ही आम जनता भी इसका ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार से हड़बड़ाने या तनाव में रहने की आवश्यकता नहीं है। बिना काम से घर से बाहर न निकलें और बाजार धीरे-धीरे सामान्य होते जाएंगे। कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क जरूर लगाएं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472