रायपुर । उड़िया साहित्यकार एवं ओड़िया स्वतंत्रता आंदोलन के जनक मधुसूदन दास जी उत्कल दिवस के अवसर पर रायपुर के मधुसूदन चौक पर स्थित मधुसूदन दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हर्षौल्लास के साथ मनाया गया ।
मधुसूदन दास जी की प्रतिमा पर सीएम साय ने किया नमन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के मधुसूदन दास चौक में उत्कल दिवस के अवसर पर महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बैरिस्टर मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया।
छत्तीसगढ़ और ओडिशा में है रोटी बेटी का संबंध: विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री साय ने ओडिशा राज्य के स्थापना दिवस (उत्कल दिवस) पर प्रदेश सहित देशभर में रह रहे उत्कल समाज के सभी भाई बंधुओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिवस केवल ओडिशा के गठन का उत्सव नहीं, बल्कि संघर्ष, के आत्मगौरव और सांस्कृतिक एकता की प्रेरणा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बड़ी संख्या में उत्कल समाज के लोग निवास करते हैं, जो प्रदेश की सामाजिक समरसता और विविधता को सशक्त बनाते हैं।