Sunday, April 20, 2025
HomeBig Breakingहनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा यात्रा में शामिल हुए विधायक शर्मा,प्रदेशवासियों की...

हनुमान जयंती पर भव्य शोभायात्रा यात्रा में शामिल हुए विधायक शर्मा,प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद

रायपुर/धरसीवां । धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर हनुमान मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भक्ति भाव से हनुमान चालीसा का पाठ किया तथा प्रदेशवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए मंगलकामनाएँ कीं।

हनुमान जयंती पर विधायक शर्मा धरसींवा क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए और मंदिरों के भंडारे में भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया।

शर्मा ने कहा कि भगवान हनुमान शक्ति और भक्ति के प्रतीक हैं। उनकी कृपा से हर संकट का समाधान संभव है।हनुमान जी महाराज की कृपा से यह दिव्य आयोजन हर वर्ष आगे बढ़ता रहे और जनमानस को सन्मार्ग की प्रेरणा देता रहे, यही प्रभुचरणों में प्रार्थना है। उन्होंने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ दीं।आज पूरा क्षेत्र भक्ति में डूबा हुआ दिखा ।

इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संदीप यदु, मण्डल अध्यक्ष, सरपंचगण, भाजपा के कार्यकर्तागण और बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments