पुरी (ओडिशा)। छत्तीसगढ़ के बसना विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक एवं नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस वर्ष भी पुरी की विश्वविख्यात श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा में सपरिवार सहभागी होकर धार्मिक आस्था, समाजसेवा और समर्पण की प्रेरणास्रोत मिसाल प्रस्तुत की। उनके साथ क्षेत्र के 30 से अधिक श्रद्धालुओं का एक भावपूर्ण जत्था भी शामिल रहा।
आध्यात्मिकता में रचा-बसा जनसेवा का संकल्प
इस अवसर पर भगवान श्रीजगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की विधिवत पूजा-अर्चना कर नंदीघोष रथ यात्रा में श्रद्धापूर्वक शामिल हुए विधायक डॉ. अग्रवाल ने इसे मात्र एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि आत्मा की शुद्धि और जनकल्याण की प्रेरणा का माध्यम बताया। विधायक डॉ संपत अग्रवाल कहा, यह यात्रा मुझे केवल भगवान के दर्शन का सौभाग्य ही नहीं देती, बल्कि सेवा और समर्पण का अनुपम भाव भी जगाती है।
अर्पित किया नीलांचल ध्वज, गूंज उठा गौरव का पल
हर वर्ष की तरह इस बार भी डॉ. अग्रवाल ने जगन्नाथ मंदिर में नीलांचल ध्वज अर्पित कर नीलांचल सेवा समिति की परंपरा को निभाया। यह क्षण बसना क्षेत्र के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण रहा, जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं ने भावविभोर होकर स्वीकारा।
गुंडिचा मंदिर में भी दर्ज हुआ सेवा भाव
भगवान जगन्नाथ के गुंडिचा मंदिर आगमन पर भी उन्होंने रथ खींचने की सेवा में सहभागिता दी। यह क्षण श्रद्धा और परंपरा दोनों का अद्भुत संगम बन गया।
लगभग चार दशकों से निभा रहे परंपरा
विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने बताया कि लगभग 40 वर्षों से मैं और मेरा परिवार निरंतर इस रथ यात्रा में सम्मिलित हो रहा है। इस बार अपने साथ वरिष्ठ नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और युवाओं को भी इस आध्यात्मिक यात्रा का सहभागी बनाया।
सेवा-सुविधाओं का किया समुचित प्रबंध
यह यात्रा केवल धार्मिक ही नहीं रही, बल्कि सेवा भावना से ओतप्रोत रही। श्रद्धालुओं के लिए आवास, भोजन और दर्शन की समुचित व्यवस्था में भी सहभागिता सुनिश्चित की , जो नीलांचल सेवा समिति और विधायक डॉ संपत अग्रवाल की संवेदनशीलता का परिचायक है।
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस ऐतिहासिक रथयात्रा में उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, सांसद संबित पात्रा, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण, भाजपा कार्यकर्ता एवं श्रद्धालुगण मौजूद रहे।