Digitalization की तरफ जितनी तेजी से भारत के कदम बढ़ रहे हैं उतनी ही तेजी से Cyber Fraud की गिनतियाँ बढ़ रही है। इस साल यानी 2024 के 9 महीनो के अंदर केवल India में लोगों ने करीबन 11300 करोड़ रुपये की अपनी कमाई फ्रॉड के चलते गंवा दी हैं। आपको बता दें की इस फ्रॉड में स्टॉक ट्रेडिंग घोटाले का हिस्सा सबसे बड़ा है जिसमें लोगों को 4636 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. केवल इतना ही नहीं साल 2024 में करीब 12 लाख के करीब सायबर फ्रॉड की शिकायतें मिली हैं। Cyber Fraud से जुड़ी तमाम जानकारियों को जानने के लिए हमारी खबरें पढ़ते रहें और सचेत एवं सुरक्षित हैं, फ्रॉड करने वाला आपका कोई करीबी भी हो सकता है।
आप को बता दें कि शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट कर आकर्षक रिटर्न की ठगी से भी सावधान रहें। किसी भी व्यक्ति के बहकावे या झांसे मैं ना फंसे, अपने विवेक का इस्तेमाल करें वरना पछताना पड़ सकता है।