Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingकेदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा : 7लोगों की मौत,खराब मौसम बनी वजह

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसा : 7लोगों की मौत,खराब मौसम बनी वजह

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में आज सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। आर्यन एविएशन कंपनी का एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई ।

मृतकों में 5 यात्री, एक बच्चा और पायलट शामिल हैं।हादसे की वजह खराब मौसम बताई जा रही है, जिसमें घना कोहरा और तेज हवाएं प्रमुख कारण बने ।

हादसे का विवरण

हेलिकॉप्टर ने सुबह 5:20 बजे केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ ही मिनटों में गौरीकुंड क्षेत्र के पास हादसे का शिकार हो गया ।स्थानीय लोगों ने मलबे से उठता धुआं देखा और तुरंत प्रशासन को सूचना दी।कुछ ग्रामीणों ने घटना के वीडियो भी बनाए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई और मलबे के टुकड़े आसपास के इलाके में फैल गए। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि,लगातार खराब मौसम और ऊंचाई वाला इलाका राहत और बचाव कार्य में बड़ी चुनौती बना हुआ है।

मुख्यमंत्री का बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जनपद रुद्रप्रयाग में हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।”

यह हादसा केदारनाथ क्षेत्र में हाल के वर्षों में हुआ दूसरा बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा है। प्रशासन ने मौसम की स्थिति को देखते हुए हेलिकॉप्टर सेवाओं की समीक्षा करने की बात कही है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments