मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री के निर्देश पर रायपुर की सड़कें होंगी गड्ढामुक्त, 98 किलोमीटर में पेंच रिपेयर कार्य प्रगति पर
बीरगांव-उरला, धरसींवा-कुरा और टाटीबंध-हीरापुर सहित प्रमुख सड़कों पर हो रहा है बीटी पेंच रिपेयर का कार्य

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश और लोक निर्माण मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में राज्य भर में सड़कों के मरम्मत का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में, रायपुर जिले में बरसात से खराब हुई और गड्ढों वाली सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जा रहा है।
98 किमी सड़कों पर पेंच रिपेयर कार्य प्रगति पर
जिला लोक निर्माण विभाग (PWD) के अनुसार, रायपुर परिक्षेत्र के विधानसभा संभाग में कुल 98.05 किलोमीटर सड़कों पर पेंच रिपेयर (गड्ढे भरने) का काम चल रहा है। विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 25.90 किलोमीटर सड़कों पर बीटी (Bituminous) पेंच रिपेयर का कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है।
कार्य की गुणवत्ता और गति सुनिश्चित करने के लिए लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पंकज मोहन कश्यप और कार्यपालन अभियंता विशाल त्रिवेदी ने प्रमुख मार्गों का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण में शामिल प्रमुख मार्ग
जिन महत्वपूर्ण मार्गों का निरीक्षण किया गया और जहाँ मरम्मत कार्य चल रहा है, उनमें शामिल हैं:
- बीरगांव-उरला-बेन्द्री-कारा-बाना-गोमची-नंदनवन मार्ग
- हीरापुर-जरवाय-नंदनवन मार्ग और बेन्द्री पहुंच मार्ग
- धरसींवा-कुरा-पण्डरभट्टा-लखना-भूमिया पण्डरभट्टा-मुरा मार्ग और बलौदी पहुंच मार्ग
- कुरा कोल्हान नाला मार्ग
- एनएच-130 बी रायपुर-बिलासपुर मार्ग से तरपोंगी-देवरी बायपास मार्ग
कार्यपालन अभियंता त्रिवेदी ने बताया कि इन मार्गों पर 25.90 किमी का कार्य पूर्ण पाया गया है।
कलेक्टर का निर्देश: कार्य जल्द हो पूरा
जिले में सड़कों की स्थिति को देखते हुए, कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने लोक निर्माण विभाग को शेष पेंच रिपेयर का कार्य भी जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया है, ताकि आम जनता को आवागमन में हो रही परेशानी से जल्द मुक्ति मिल सके।
त्रिवेदी ने आगे जानकारी दी कि टाटीबंध-हीरापुर फोरलेन मार्ग, उरला-गुमा-हीरापुर-सोनडोंगरी-तेंदुआ मार्ग, धरसींवा-कुरा-पण्डरभट्टा-सगुनी-बेलौदी मार्ग, तिल्दा-नेवरा मार्ग और नेवरा-सिनोघा-खपरी-मोहदा-हथबंद मार्ग सहित कई अन्य प्रमुख मार्गों पर भी मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और ये भी शीघ्र ही पूरे कर लिए जाएँगे।



