Thursday, February 13, 2025
HomeChhattisgarhटिकिट घोषणा से पहले एजाज ढेबर ने दाखिल किया नामांकन,बोले-कांग्रेस के 40...

टिकिट घोषणा से पहले एजाज ढेबर ने दाखिल किया नामांकन,बोले-कांग्रेस के 40 से 45 पार्षद जीतेंगे

रायपुर । रायपुर नगर निगम चुनाव में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। रायपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा से पहले सोमवार को मेयर एजाज ढेबर अपनी नामांकन रैली छोड़कर बाइक से कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर, नामांकन दाखिल किया।

रायपुर नगर निगम चुनाव में इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। रायपुर नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा से पहले सोमवार को मेयर एजाज ढेबर अपनी नामांकन रैली छोड़कर बाइक से कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर, नामांकन दाखिल किया।

ढेबर ने बताया कि कुछ लोगों ने कहा था कि नामांकन का समय 5 बजे तक है, लेकिन असल में 3 बजे तक नामांकन करने का अंतिम समय था। इसीलिए उन्हें भागते हुए बाइक से नामांकन दाखिल करने आना पड़ा।

ढेबर ने कहा कि जब वे कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी घोषित होंगे, तो वे कल एक और फॉर्म जमा करेंगे। अभी तक कांग्रेस की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी का आदेश था कि चुनाव लड़ना है, और चुनाव लड़ने की उनकी खुद की इच्छा नहीं थी, लेकिन पार्टी के आदेश के चलते वे चुनाव लड़ रहे हैं।

भाजपा के पार्षदों के टिकट कटने पर ढेबर ने कहा, बीजेपी के जिन पार्षदों के टिकट कटे हैं, वे सभी जमीनी स्तर पर काम करने वाले लोग थे। भाजपा में टिकट वितरण में कई गड़बड़ियां हुईं, जैसे कि ‘अपने आदमी को टिकट दे दो’ की मानसिकता। इसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा और आगामी चुनाव में चौथी बार रायपुर नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनेगा। कांग्रेस पार्टी के पार्षद बड़ी संख्या में जीतकर आएंगे।

ढेबर बोले- रायपुर में कांग्रेस के 40 से 45 पार्षद जीतेंगे

कांग्रेस पार्टी में प्रत्याशियों की सूची में हुई देरी पर उन्होंने कहा, भाजपा ने पहले टिकट जारी कर दिए थे, जबकि कांग्रेस पार्टी विभिन्न समीकरणों को ध्यान में रखते हुए टिकट वितरण कर रही है। इस वजह से सूची आने में देरी हो रही है। रायपुर नगर निगम में कांग्रेस पार्टी 40 से 45 पार्षद जीत कर लाएगी।

ढेबर ने अपनी पत्नी के चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा, अगर पार्टी कहेगी तो मेरी पत्नी भी चुनाव लड़ेंगी, हालांकि वह एक हाउसवाइफ हैं और राजनीति में ज्यादा नहीं रहतीं। अगर पार्टी का फैसला होगा, तो मेरी पत्नी चुनाव लड़ेंगी।

बतादें कि रायपुर मेयर एजाज ढेबर ने शक्ति प्रदर्शन कर बाजे-गाजे और आतिशबाजी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

दरअसल, एजाज ढेबर मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड से पार्षद है। लेकिन उनका वार्ड सामान्य महिला होने के कारण कांग्रेस ने उन्हें भगवती चरण शुक्ल वार्ड से अपना कैंडिडेट बनाया है। कल नामांकन की आखिरी तारीख है। ऐसे में ज्यादातर प्रत्याशी कल अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments