रायपुर पुलिस की छापेमारी में 6 किलो गांजा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
रेलवे मालगोदाम बना था नशे का अड्डा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

रायपुर । रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मंदिर हसौद क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की गई है। रेलवे स्टेशन माल गोदाम के शेड के पास छापेमारी कर पुलिस ने दो आरोपियों को रंगे हाथ गांजा के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में:
- करण यादव (उम्र 25 वर्ष) निवासी मंदिर हसौद
- विजय कुमार मानिकपुरी (उम्र 28 वर्ष) निवासी ग्राम छतौना
पुलिस की टीम ने इन आरोपियों के थैले से कुल 6 किलो 10 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत लगभग61,000 आँकी गई है।
सूचना मिलने पर एण्टी क्राईम एवं साइबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई की। मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई, जहाँ संदिग्धों को मौके पर पहचान कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम एवं गांजा रखने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 316/25 के तहत धारा 20बी नारकोटिक एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देशों पर संचालित विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत रायपुर जिले में नशे के कारोबार पर कड़ा शिकंजा कसने का निर्देश दिया गया है।