Thursday, February 13, 2025
HomeBig Breaking73 किलोग्राम गांजा के साथ 5 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,कार नेम प्लेट पर...

73 किलोग्राम गांजा के साथ 5 अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार,कार नेम प्लेट पर लिखा था भाजपा जिला महामंत्री

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है। गौरेला थाने को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, दो कार बिलासपुर की तरफ से पेंड्रा आ रही है। इसके बाद पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर गाड़ी रुकवाकर तलाशी की। इस दौरान पुलिस ने लगभग 73 किलो गांजा बरामद किया।

मुखबिर की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। इसके बाद भनवारटंक रोड के जोबाटोला के पास घेराबंदी की गई। इस दौरान पुलिस ने दोनों कार की तलाशी ली। जिसके बाद पुलिस को लगभग 73 किलो गांजा बरामद हुआ। गांजा तस्करों ने पुलिस को झांसा देने के लिए एक कार में बीजेपी नेता होने की नाम प्लेट लगा रखी थी।

 

पकड़े गए आरोपियों ने कार के नेम प्लेट में बीजेपी नेता लिखा रखा था। जिसकी आड़ में लगातार गांजा की तस्करी कर रहे थे। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार सवार पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से मादक पदार्थ और 2 कार बरामद किया है।

यह पूरी कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने की है। वहीं इस मामले के सभी आरोपी मध्यप्रदेश के अलग- अलग जिले के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों में भरत बैगा उम्र 31 वर्ष, बसंत बैगा उम्र 46 वर्ष, अबुल हसन उम्र 25 वर्ष, पप्पू नापित उम्र 31 वर्ष और हजरत अली उर्फ गोलू शामिल है। इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments