Thursday, February 13, 2025
HomeBig Breakingस्पा सेंटर की आड़ में चल रहा है खुलेआम जिस्म फरोशी, छत्तीसगढ़...

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा है खुलेआम जिस्म फरोशी, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की लड़कियां होती है सप्लाई, आईए जानते हैं क्या रेट है इनके और कौन है इनके दलाल…..

रायपुर । बढ़ती ठंड का मजा लेने के लिए लोग कई प्रकार के साधनों का उपयोग करते हैं। कोई अलाव तापता है, कोई रूम में हीटर का उपयोग करता है तो ऐसे भी लोग हैं जो जिस्म की गर्मी को निपटाने के लिए दूसरे के जिस्म से खेल भी लेते हैं। जी हां हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ठंड के बढ़ने के साथ-साथ जिस्मफरोशी का धंधा भी इस ठंड में खुलेआम और बेधड़क चल रहा है। खासकर स्पा सेंटर में आराम से जरूरतमंद लोगों को महज कुछ खर्च करके ही इस प्रकार के सुकून को परोसा जा रहा है।

राजधानी रायपुर के पॉश इलाके में स्थित “The Green Day Spa” खुलेआम जिस्म फरोशी का धंधा चल रहा है। यह स्पा (Spa) राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत न्यू राजेंद्र नगर के सफायर टावर के सेकंड फ्लोर पर है। जहां छत्तीसगढ़ की युवतियों के अलावा अन्य राज्यों से भी यहां युवतियां काम करने पहुंची हैं। जिनका उपयोग मसाज के नाम पर जिस्म फरोशी में किया जा रहा है। इस धंधे को और कोई नहीं बल्कि स्पा के संचालक अक्षय सचदेव और एक अन्य महिला के द्वारा ही किया जा रहा है। “The Green Day Spa” के नाम से रायपुर और भिलाई दोनों शहरों में सेंटर चलाए जा रहे हैं और लगभग दोनों ही जगह ऐसा ही हाल है।

जानकारी के मुताबिक स्पा सेंटर में 999 रुपए से लेकर 10 हजार रुपए तक मसाज का रेट फिक्स किया गया है। मसाज के दौरान ही जिस्म फरोशी से संबंधित बातें फिक्स हो जाती है और इस पर चोरी चुपके काम भी शुरू हो जाता है।

सूत्र बताते हैं कि इस स्पा संचालक की पकड़ काफी मजबूत है। जिससे पुलिस भी इस पर नकेल कसने में पीछे रहती है और यही कारण है कि अब तक पुलिस को जानकारी होने के बाद भी स्पा सेंटर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। हालांकि पुलिस महज जानकारी नहीं होने की बात कह कर पूरे मामले को दबाते नजर आ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments