रायपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी से लूट: बंधक बनाकर वेन्यु कार ले गए आरोपी, एक गिरफ्तार
एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई वेन्यु कार बरामद


रायपुर । रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चारपहिया वाहन लूटकांड में शामिल मुख्य आरोपी ललित यादव उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को बंधक बनाकर उसकी वेन्यु कार लूट ली थी। घटना की रिपोर्ट थाना कबीर नगर में दर्ज की गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी कुलदीप यादव, निवासी जनता कॉलोनी दुर्ग, ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। 4 सितंबर को वह अपने कार्य से रायपुर आया था और दोपहर करीब 2:30 बजे कुम्हारी लौटते समय अटारी चौक पर सिगरेट लेने रुका। वहीं दो अज्ञात युवक लाल रंग की मोपेड पर आए और मोबाइल मांगकर बातचीत करने लगे। बातचीत के बाद उन्होंने मोबाइल अपने पास रख लिया और पेट्रोल खत्म होने का बहाना बनाकर प्रार्थी से आर.डी.ए. कॉलोनी तक छोड़ने की बात कही।
प्रार्थी की अनुमति से सभी युवक उसकी कार में बैठ गए और एक युवक वाहन चलाने लगा। रास्ते में उन्होंने एक और साथी को भी बैठा लिया। इसके बाद आरोपियों ने प्रार्थी से 2000 शराब के लिए मांगे और चाकू दिखाकर डराया। उन्होंने प्रार्थी के मोबाइल से अपने बैंक खाते में 2000 ट्रांसफर भी कर लिए। इसके बाद वे प्रार्थी को जबरन मंदिर हसीद टोलनाका से महासमुंद रोड की ओर ले गए।
रात्रि करीब 9 बजे पलौद चौक के पास प्रार्थी ने वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर वाहन से उतरते ही मौका पाकर भाग निकला और पास के गांव में जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराध क्रमांक 194/25 के तहत धारा 140(3), 309, 3(5) बीएनएस के अंतर्गत कार्रवाई शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर की संयुक्त टीम ने आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी। अंततः मोवा निवासी ललित यादव उर्फ लल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई वेन्यु कार भी बरामद कर ली है।
फिलहाल दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
- ललित यादव उर्फ लल्ला पिता राजकुमार यादव उम्र 28 साल निवासी कांपा नहरपारा मोवा थाना पण्डरी रायपुर