Tuesday, July 1, 2025
HomeBig Breakingरायपुर निगम जोन अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न,सभी प्रत्याशियों को मिला Walk-over

रायपुर निगम जोन अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न,सभी प्रत्याशियों को मिला Walk-over

रायपुर । आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 1,4,5,6,7,8,9,10 की वार्ड समिति के अध्यक्ष पद का निर्वाचन नगर निगम आयुक्त विश्वदीप द्वारा नियुक्त निर्वाचन सह पीठासीन अधिकारी जोन कमिश्नर द्वारा जोन कार्यालय में कराया गया।

निर्विरोध संपन्न हुआ चुनाव

नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने, प्राप्त नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा उपरांत सभी स्थानों पर प्राप्त एकमात्र नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थी को नाम निर्देशन पत्र सही पाए जाने पर नाम वापसी समय पूर्ण होने उपरांत जोन की वार्ड समिति का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

जोन अध्यक्ष सूची…

  • जोन 1 में गज्जू साहू,
  • जोन 4 में मुरली शर्मा,
  • जोन 5 में अम्बर अग्रवाल,
  • जोन 6 में बद्री प्रसाद गुप्ता,
  • जोन 7 में श्वेता विश्वकर्मा
  • जोन 8 में प्रीतम सिंह ठाकुर
  • जोन 9 में गोपेश साहू
  • जोन 10 में सचिन बी. मेघानी

नवनिर्वाचित अध्यक्षों को सभी ने दी शुभकामनाएं

सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर निर्वाचन प्रमाणपत्र प्रदत्त किया गया। इस अवसर पर जोन कार्यालय में वार्ड समिति का अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित होने पर महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़,सभी एमआईसी सदस्यों, रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व पार्षद ओंकार बैस, जोन के तहत वार्डों के सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों, जोन कमिश्नरों, जोन अधिकारियों, कर्मचारियों ने वार्ड समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर और फूलमाला पहनाकर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं।

जोन 3 अध्यक्ष पद का निर्वाचन स्थगित

नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 3 की वार्ड समिति के अध्यक्ष पद का निर्वाचन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। आने वाले समय में इसकी तारीख घोषित करने की बात कही गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments