रायपुर । छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स संगठन में हड़कंप मचा हुआ है। जहां तीन दिन पहले 29 जनवरी को आईटी विभाग ने अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। जहां आईटी की टीम जांच कर रही है। इसी बीच आज यानी 1 फरवरी को बड़ा उलटफेर हुआ है। जहां छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। वे अब एसोसिएशन के अध्यक्ष नहीं रहेंगे। उन्होंने कार्यकारिणी भंग करने की भी घोषणा कर दी है।
बहरहाल, ठीक धान खरीदी के सीजन में अध्यक्ष का इस्तीफा देने से राईस मिलर्स हैरान हैं। राईस मिलरों की खाद्य विभाग के साथ कई मामलों को लेकर टकराव चल रहा है। राईस मिलर्स लंबे बकाया को लेकर धान उठाने से इंकार कर दिया था। मगर बाद में सरकार के साथ कई दौर की बातचीत के बाद राईस मिलरों ने धान उठाना प्रारंभ कर दिया था।
योगेश अग्रवाल ने कहा है कि, मैंने और पूरी टीम ने आप सबकी सेवा करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा से काम किया। लेकिन अब मैं अध्यक्ष के तौर पर काम नहीं करना चाहता। मैं अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं और पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि, हमारी सरकार ने हम राईस मिलर्स की सभी मांगों को भी पूरा किया है। इसके लिए मैं सरकार और अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं।
एसोसिएशन में पड़ा फूट और असंतोष
मिली जानकारी के अनुसार, राईस मिलर्स एसोसिएशन में फूट और असंतोष पड़ने के बाद अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने इस्तीफा दिया। बताया जा रहा है कि, धान खरीदी मामले में सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर संगठन में फूट पड़ा था।