नारकोटिक्स एक्ट के मामले में फरार महिला आरोपी गिरफ्तार,लंबे समय से कर रही थी नशे का कारोबार

0
72

रायपुर । राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार से जुड़ी महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में पिछले दिनो नशे के तस्करो के गिरोह का खुलासा करते हुए शहर में नशे के कारोबार से जुड़े 9 शातिर तस्करो को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीली गोलियां, इजेक्शन और गांजा समेत अफीम कुल 18 लाख कीमत का नशे का सामान जब्त किया था।

आरोपियों से पुछताछ में आरोपिया मोनिका सचदेव का नाम भी नशे का सामान खरीदने और सप्लाई करने में सामने आया था। इसके बाद कई ठिकानो पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की थी। लेकिन आरोपिया फरार हो गई थी। बीती रात पुलिस को खबर मिली थी कि आरोपिया मोनिका सचदेव रायपुर आई हुई है तो अलसुबह उसके टिकरापारा स्थित रावतपुरा कॉलोनी में छापामार कार्रवाई करते हुए आरोपिया को उसके घर से गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि आरोपिया मोनिका आदत्तन अपराधी है और कोतवाली की निगरानी महिला बदमाश है। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपिया मोनिका सचदेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।