सूने मकान में नकबजनी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0
195

रायपुर। शहर के उरला इलाके में शनिवार को हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात और कैश भी बरामद किया है।

इस मामले में पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि बीरगांव के दुर्गा नगर निवासी मोहन लाल साहू शनिवार को अपने परिवार के साथ बेमेतरा जिले के अपने गांव गुजेरा गया था। रविवार सुबह जब उनके घर में काम कर रहे मिस्त्री जोहन साहू आया तो घर का हाल देखकर मोहन साहू को  बताया कि घर में चोरी हो गई है।

तब मोहन साहू अपने घर पहुंचा तो देखा चैनल गेट फैला हुआ और  मेन गेट का दरवाजा का सिटकीनी ऊखड़ा हुआ था। अंदर कमरे में रखें आलमारी का सामान बिखरा पड़ा था आलमारी को चेक करने पर आलमारी में रखा सोने-चांदी के जेवरात, मोबाईल फोन, नगदी रकम, हाथ घड़ी, कपड़े तथा अन्य सामान नहीं था।

मोहन ने इसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाल कर भी अज्ञात आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि नागेश्वर नगर बीरगांव उरला निवासी ताम्रध्वज साहू उर्फ दादू को घटना दिनांक को घटना स्थल के बाहर रात्रि में संदिग्ध अवस्था में देखा गया था।

पुलिस ने संदेह के आधार पर ताम्रध्वज साहू उर्फ दादू को पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी किशन थापा और देवेन्द्र साहू उर्फ देवा के साथ मिलकर चोरी स्वीकार किया। जिस पर घटना में शामिल किशन थापा एवं देवेन्द्र साहू उर्फ देवा को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की सोने-चांदी के जेवरात, नगदी रकम, मोबाईल फोन, हाथ घड़ी, कपड़ा, जूता एवं पर्स जुमला कीमती 2,50,000/- रूपये भी बरामद किये हैं।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472