रायपुर । छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने 17 जगहों पर छापेमारी की है। जिन जगहों पर छापेमारी गई है उनमें से एक पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आवास भी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम रायपुर और भिलाई में जांच करने पहुंची है।
आपको बता दें कि सीबीआई से पहले ईडी की टीम ने भी भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की थी। अभी तक सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में पूर्व सीएम के आवास के साथ-साथ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पूर्व सीएम के एक करीबी रहे एक कारोबारी के घर पर भी छापेमारी की गई है। ये छापेमारी महादेव एप मामले में की गई है।
सीबीआई ने प्रदेश के कई जगहों पर छापे मारी की है। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, आईपीएस आरिफ शेख के अलावा कुछ कई नेताओं के घर एक साथ छापे डाले गए हैं। दो अफसरों के यहां भी जांच पड़ताल चल रही है।
पुलिस अधिकारियों के घर पर छापेमारी
सीबीआई ने महादेव बेटिंग एप को लेकर की गई इस छापेमारी के दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों के आवास पर भी जांच की है। सीबीआई की टीम उन पुलिस अधिकारियों के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी, जिनपर उन्हें इस मामले में शामिल होने की आशंका है।
कुछ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे एवं अन्य के परिसरों पर 10 मार्च को छापेमारी की थी। जानकारी के अनुसार भिलाई में चैतन्य बघेल और राज्य में कुछ अन्य व्यक्तियों के परिसरों की धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी ली गई थी।