रायपुर । रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने नालंदा परिसर द्वितीय पार्ट का प्रजेंटेशन देखा। रायपुर पश्चिम विधायक के समक्ष प्रजेंटेशन नगर निगम रायपुर के अधीक्षण अभियंता राजेश राठौर, सहायक अभियंता अंशुल शर्मा, वास्तुविद जाकिर खान ने किया।
नालंदा परिसर की योजना रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में क्रियान्वित हुई है और यह 24×,7 लाइब्रेरी जनप्रिय है, इसमें 1- 1 हजार की वेटिंग सदस्य्ता के लिए चल रही है।
पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने विद्यार्थियों और युवाओं को हो रही स्थान की समस्या दूर करने नालंदा परिसर द्वितीय पार्ट योजना प्रस्तावित करने के निर्देश दिए, जिस पर अधिकारियों ने प्रजेंटेशन दिया।
इसे देखकर रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने प्रसन्नता व्यक्त की और शीघ्र प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए हैँ।
विधायक मूणत ने कहा कि प्राक्कलन तैयार होने के पश्चात वे इसे राज्य शासन से स्वीकृत करवाने का कार्य करने में लग जायेंगे। इस दौरान नगर निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़, पूर्व शहर भाजपा अध्यक्ष जयन्ती भाई पटेल भी उपस्थित थे।