Friday, April 25, 2025
HomeBig Breakingभक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर विधायक साहू हुए शामिल,नवविवाहित 39...

भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर विधायक साहू हुए शामिल,नवविवाहित 39 जोड़ों को दी शुभकामनाएं

रायपुर । भक्त माता कर्मा जयंती में साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा जी की 1009वीं जयंती श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। जगह जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस अवसर पर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू,समाज के प्रमुख लोगों सहित श्रद्धालुओं ने भाग लिया।विधायक साहू ने भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना करी और प्रदेश की खुशहाली की कामना करी।

रैली के साथ विभिन्न जगहों पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल

ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू भक्त माता कर्मा जयंती पर शहर में जगह जगह पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए । विधायक साहू भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर कृष्णा नगर (हनुमान मंदिर), कर्मा स्कूल रामसागर पारा, विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेज़बहार, माना मंडल अंतर्गत श्री राम चौक ग्राम टेमरी और बीरगांव मंडल अंतर्गत बाजार चौक जगहों पर जाकर कार्यक्रम में शामिल हुए। साथ ही भक्त माता कर्मा जी की 1009वीं जयंती के पावन अवसर पर तेलघानी नाका चौक से कर्मा धाम (हनुमान नगर)तक आयोजित रैली में शामिल हुए।

नवविवाहित जोड़ों को दी शुभकामनाएं और बधाई 

विधायक शर्मा ने भक्त माता कर्मा जी की 1009वीं जयंती पर आयोजित सामूहिक विवाह में शामिल होकर नवविवाहित 39 जोड़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी ।

विधायक शर्मा ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं 

ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भक्त माता कर्मा जयंती की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी । साथ ही कहा कि भक्त माता कर्मा जी साहू समाज की आराध्य देवी मानी जाती हैं।भगवान कृष्ण के प्रति उनकी भक्ति की वजह से उन्हें भक्त माता कर्मा कहा जाता है। उनकी भक्ति, सेवा और निस्वार्थ समर्पण की भावना समाज के लिए प्रेरणादायक है।माता कर्मा का आशीर्वाद समाज और प्रदेश दोनों के लिए कल्याणकारी है।

साहू समाज द्वारा इस प्रकार के धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के जरिए समाज में सौहार्द और संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे समाज के लोगों को अपनी जड़ों से जुड़ने और एकता की भावना को मजबूत करने का अवसर मिलता है।

छत्तीसगढ़ में 30 लाख से ज्यादा मानने वाले

एक अनुमान के मुताबिक, प्रदेश में साहू समाज के लोगों की आबादी 30 लाख से अधिक है। प्रदेश में साहू समाज के लिए भक्त माता कर्मा पूजनीय हैं। तैलिक समाज की भक्त माता कर्मा को देवी तरह पूजा जाता है। भगवान कृष्ण के प्रति उनकी भक्ति की वजह से उन्हें भक्त माता कर्मा कहा जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments