Saturday, April 26, 2025
HomeBig Breakingसंपत्तिकर का नहीं किया भुगतान,गोयल एनर्जी, नवकार बिल्डकॉन एंव हरवंश सिंग की...

संपत्तिकर का नहीं किया भुगतान,गोयल एनर्जी, नवकार बिल्डकॉन एंव हरवंश सिंग की संपत्ति में निगम ने जारी किया कुर्की वारंट

रायपुर । निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता, उपायुक्त डॉ. अंजली शर्मा एवं जोन आयुक्त ए.के. हालदार जोन क्रं 8 के निर्देश पर कुर्की आदेश जारी किया।

कुर्की वारंट जारी…..

  • वीर सावरकर नगर वार्ड 01 हीरापुर में स्थित गोयल एनर्जी एंड स्टील प्रा. लि. संचालक दीपक अग्रवाल व रितेश अग्रवाल को बकाया वर्ष 2022-23 से 2024-25 राशि-1320515 रू.
  • हरवंश सिंग पिता महेन्दर सिंग, सुरजीत कौर पति हरवंश सिंग, रंजीत कौर पति-कृपाल सिंग, कृपाल सिंग पिता हरवंश सिंग बकाया वर्ष 2017-18 से 2024-25 राशि-1090890 रू.
  • नवकार बिल्डकान के स्वामी भागीदार राजेश जैन, मोहन राज जैन एवं विनोद पिता पूरन लाल को बकाया वर्ष 2016-17 से 2024-25 राशि-1360195 रु.

इसी तरह नगर पालिक निगम रायपुर जोन क्रं 8 के द्वारा सभी बड़े बकायादारों को 3 दिवस में संपत्तिकर का भुगतान किये जाने हेतु डिमांड बिल एंव डिमांड नोटिस के साथ अंतिम सूचना पत्र जारी कर अंतिम अवसर प्रदान किया गया है ।

इन बड़े बकायादारों द्वारा भुगतान नही किये जाने की स्थिति में इनकी संपत्ति को सील कर नाम सार्वजनिक कर दिया जायेगा। यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

कार्यवाही में जोन आयुक्त जोन क्रं 8 ए.के. हालदार, राजस्व अधिकारी खीरसागर नायक, जोन 8 कार्यपालन अभियंता अभिषेक गुप्ता एंव सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद राव जाधव, राजस्व निरीक्षक सुनील रघुवंशी, सहायक राजस्व निरीक्षक नंदकुमार वैष्णव, राजस्व उपनिरीक्षक नीलम सहारे राजस्व उपनिरीक्षक मनीष भोई उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments