रायपुर । कांग्रेस ने अपने सभी 10 नगर निगमों के नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिए हैं। पीसीसी की ओर से जारी सूची के मुताबिक रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी को बनाया गया है। तिवारी ने चुनाव से पहले पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ा था।जबकि जयश्री नायक को उप नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
कांग्रेस ने आकाश तिवारी के पहले संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था। साहू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद एक सामान्य सभा में शामिल भी हो चुके हैं।लेकिन अब कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी समिति (PCC) ने आदेश में संशोधन करते हुए आकाश तिवारी को यह जिम्मेदारी सौंपी है।