रायपुर पुलिस ने ईरानी डेरा में की छापेमार कार्यवाही,सुबह 5 बजे घरों में दी दबिश

रायपुर । अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल व उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम ने सुबह 05 बजे थाना पंडरी क्षेत्रांतर्गत दलदलसिवनी स्थित ईरानी डेरा में गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों, पुराने अपराधियों सहित बाहरी व्यक्तियों के विरूद्ध छापेमारी कार्यवाही किया गया।
छापेमार कार्यवाही के दौरान कई मकानों को चेक किया। इसके साथ ही ईरानी डेरा कालोनी में निवासरत गुण्डा बदमाश यासिन अली और जमन अली को पकड़ा गया।
यासिन अली के विरूद्ध नारकोटिक एक्ट, मारपीट एवं अपराधिक धमकी के प्रकरणों के गिरफ्तारी/स्थायी वारंट तथा आरोपी जमन अली के विरूद्ध भी मारपीट के प्रकरण के स्थायी वारंट जारी किये गये है, जिनमें दोनों आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रहीं है।