डेढ़ साल पुरानी हत्या का खुलासा:हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश बेनकाब, पति-पुत्र गिरफ्तार
आरोपी पति-पुत्र ने गला दबाकर की थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डीएनए प्रोफाइल से हत्या की पुष्टि


रायपुर । रायपुर पुलिस ने डेढ़ वर्ष पूर्व हुई एक हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पति और पुत्र को गिरफ्तार किया है। थाना खमतराई क्षेत्र के उरकुरा में जनवरी 2024 में श्रीमति कान्ति साहू की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी। पुलिस की वैज्ञानिक जांच और डीएनए परीक्षण के बाद यह स्पष्ट हुआ कि मृतिका की हत्या गला दबाकर की गई थी और शव को फांसी पर लटकाया गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका के शरीर पर 13 चोटों के निशान और दम घुटने से मृत्यु की पुष्टि हुई थी। संदेह के आधार पर मृतिका के पति डोमार सिंह साहू और पुत्र धरम राज साहू से पूछताछ की गई, जिन्होंने बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह किया। डीएनए जांच में मृतिका के नाखूनों से प्राप्त प्रोफाइल में दोनों आरोपियों का डीएनए मेल खाने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि घरेलू विवाद के चलते उन्होंने मारपीट कर गला दबाकर हत्या की और बाद में शव को फांसी पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
गिरफ्तार आरोपी:
- डोमार सिंह साहू, पिता बिसौहा राम साहू, उम्र 51 वर्ष, निवासी जागृति नगर, उरकुरा, थाना खमतराई, रायपुर
- धरम राज साहू, पिता डोमार सिंह साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी जागृति नगर, उरकुरा, थाना खमतराई, रायपुर
पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 419/24, धारा 302 एवं 201 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विधिसंगत कार्रवाई की है।