रायपुर में ड्रंक एंड ड्राइव पर सख्त कार्रवाई, 29 वाहन चालकों पर कसा शिकंजा

रायपुर । रायपुर पुलिस ने इस सप्ताहांत श्री राम मंदिर, फुन्डहर चौक और अटल नगर नवा रायपुर में विशेष अभियान चलाकर ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में 29 वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की। इन सभी चालकों के लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस लगातार अभियान चला रही है। ड्रंक एंड ड्राइव के कारण सड़क हादसे और यातायात में गंभीर अव्यवस्था पैदा होती है। विगत पांच माह में 732 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। कोर्ट में पेश किए गए मामलों में न्यायालय ने प्रत्येक चालक पर ₹10,000 का भारी जुर्माना लगाया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में शनिवार और रविवार रात श्री राम मंदिर, फुण्डहर चौक, एयरपोर्ट टर्निंग और सीबीडी बिल्डिंग के पास पुलिस ने बैरिकेटिंग कर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। रात 11 बजे से 2 बजे तक चली कार्रवाई में मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत 29 वाहन चालकों को पकड़ा गया। इन सभी मामलों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अभियान के दौरान पकड़े गए वाहनों और उनके चालकों की सूची:

  • 01. CG 04 LB 3430 लक्ष्य साहू
  • 02. CG 04 MX 6726 मुकेश यादव
  • 03. CG 04 LW 9887 अंशुल
  • 04. CG 04 MB 7744 मुकेश कुमार
  • 05. CG 04 PU 8584 विपुल चंद्र
  • 06. CG 07 BR 8613 पुष्कल सिंह
  • 07. CG 04 PC 3501 अनिल बंजारे
  • 08. CG 04 MK 7771 विक्की डेंगवानी
  • 09. CG 04 LY 3810 मलयज अग्रवाल
  • 10. CG 04 H 1884 लिखिल टांडी
  • 11. CG 04 HD 2671 जागेश्वर धीवर
  • 12. CG 12 A 0147 सागर
  • 13. CG 04 LY 4390 सुनील कुमार
  • 14. CG 04 MX 0003 संजय तिवारी
  • 15. CG 04 NH 6777 विदित शाह
  • 16. CG 04 NH 0739 राजेश वर्मा
  • 17. CG 04 ME 9539 अजय सिंह
  • 18. CG 04 NK 3360 रूपेश यादव
  • 19. CG 04 NX 8502 नयन सचदेव
  • 20. CG 04 NY 7936 सिमोन मसीह
  • 21. CG 07 CM 8623 आलोक कुमार यदु
  • 22. CG 04 LC 6770 दिनेश निराला
  • 23. CG 04 PT 5319 राजू मेहबाने
  • 24. CG 04 NQ 3784 तिलक साहू
  • 25. CG 04 HD 5611 शुभम साहू
  • 26. CG 04 GF 2977 भूपेश
  • 27. CG 04 LY 7700 अंकित सिंह
  • 28. CG 04 NN 5848 विकास राव
  • 29. CG 05 AK 9999 नेतराम यादव।

रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया कि ड्रंक एंड ड्राइव करने वाले वाहन चालकों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। यातायात को सुचारू रखने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।सुरक्षित ड्राइव करें, नशे में वाहन न चलाएं !

Richa Sahay

ऋचा सहाय — पत्रकारिता और न्याय जगत की एक सशक्त आवाज़, जिनका अनुभव दोनों क्षेत्रों में अद्वितीय है। वर्तमान में The 4th Pillar की वरिष्ठ समाचार संपादक के रूप में कार्यरत ऋचा सहाय दशकों से राजनीति, समाज, खेल, व्यापार और क्राइम जैसी विविध विषयों पर बेबाक, तथ्यपूर्ण और संवेदनशील लेखन के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी की सबसे खास बात है – जटिल मुद्दों को सरल, सुबोध भाषा में इस तरह प्रस्तुत करना कि पाठक हर पहलू को सहजता से समझ सकें।पत्रकारिता के साथ-साथ ऋचा सहाय एक प्रतिष्ठित वकील भी हैं। LLB और MA Political Science की डिग्री के साथ, उन्होंने क्राइम मामलों में गहरी न्यायिक समझ और विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण स्थापित किया है। उनके अनुभव की गहराई न केवल अदालतों की बहसों में दिखाई देती है, बल्कि पत्रकारिता में उनके दृष्टिकोण को भी प्रभावशाली बनाती है।दोनों क्षेत्रों में वर्षों की तपस्या और सेवा ने ऋचा सहाय को एक ऐसा व्यक्तित्व बना दिया है जो ज्ञान, निडरता और संवेदनशीलता का प्रेरक संगम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button