वीडियो: पुलिस ने 72 लाख रुपए की Gold Stiff सिगरेट की बरामद, तंबाकू उत्पाद पर बड़ी कार्यवाही

0
243

महासमुंद । महासमुंद जिले की पुलिस ने 72 लाख रुपए की सिगरेट बरामद की है। ट्रक के जरिए ये सिगरेट ओडिशा से लाई जा रही थी। इस बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सिगरेट की बड़ी अवैध खेप महासमुंद के रास्ते से गुजरेगी। पुलिस की टीम ने ओडिशा की सरहद से लगने वाली सड़कों पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की जांच शुरू की। कोमाखान पुलिस को कामयाबी मिली और सिगरेट से भरे ट्रक और उसमें सवार दो लोगों को पकड़ लिया गया।

रायपुर के कारोबारियों से लिंक

महासमुंद के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को ओडिशा से आने वाले नशे के सामान पर निगरानी रखने को कहा है। इसी के तहत सभी थानों की टीमें अभियान चलाए हुए हैं।कोमाखान की पुलिस ने चेकिंग के दौरान ओडिशा से आ रहे ट्रक को रोका। टेमरी गांव के पास पुलिस इस ट्रक की जांच कर रही थी। गाड़ी के ड्राइवर आलोक प्रधान और उसके साथी जयदेव ने बताया कि दोनो ओडिशा के खुर्दा गांव के रहने वाले हैं।

एसपी पुलिस ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि जब आरोपियों से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने कहा कि गाड़ी में कुछ नहीं है, केवल सब्जी के कैरेट ही रखे हैं। जब पुलिस की टीम ने तलाशी ली तो कैरेट के नीचे कुछ बोरे नजर आए। हर बोरी में 2 कार्टुन थे और हर बक्से में सिगरेट के 48 पैकेट थे। कुल 60 बोरियों से पुलिस ने 72 लाख की सिगरेट बरामद की। इस स्टॉक से जुड़ा कोई दस्तावेज ड्राइवर के पास नहीं था। इसे रायपुर के कुछ लोगों का फोन नंबर दिया गया था, रायपुर पहुंचकर उसे इन नंबरों से बात कर स्टॉक डिलिवर करना था। इसके पीछे कौन लोग हैं पुलिस इसका पता लगा रही है।

Richa Sahay

The 4th Pillar, Contact - 9893388898, 6264744472